Sushant Singh Rajput was one of the dynamic young actors in the Bollywood industry who’s sudden demise came as a shock to the nation. Actor Ankita Lokhande expressed shock over the news of Sushant Singh Rajput's demise. The actor had worked with Sushant in Zee TV's show Pavitra Rishta and they also dated each other for a few years.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. इस बीच खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी लॉकडाउन के बीच उनके साथ ही रह रही थीं. ऐसे में मुंबई पुलिस अब एक्ट्रेस से पूछताछ करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस जल्द ही रिया चक्रवर्ती का बयान लेगी. मुंबई पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करना चाहती है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.
#SushantSinghRajput #AnkitaLokhande #RheaChakraborty